It was knuckle ball in the slot and Tripathi had a full-blow at this, slicing his loft, with more height than distance, but is still over deep extra cover. Went for Six run. Rahul Tripathi has hit a fine fifty, display a wide range of strokes. However, Chennai Super Kings are tryinig to claw back into this after Ravindra Jadeja's stunning effort in the deep sent Sunil Narine back early. Eoin Morgan has walked in at No. 5 with 8 overs left to play.
राहुल त्रिपाठी, गजब फॉर्म में हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके थे. पर 16 गेंदों पर उन्होंने 36 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे. अब उसी फॉर्म को उन्होंने जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धो डाला. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा था और अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. अपनी इस तूफानी पारी के दौरान राहुल त्रिपाठी ने एक शानदार छक्का लगाया. आमतौर पर धीमी गति की गेंद पर छक्का लगाना बल्लेबाजों को थोडा मुश्किल होता है. क्योंकि इसके लिए उन्हें अपने बाजुओं की ताकत का भरपूर इस्तेमाल करना पड़ता है.
#IPL2020 #KKRvsCSK #RahulTripathi